बुधवार, 29 अगस्त 2012 | By: हिमांशु पन्त

यहाँ कोयले से अरबों की दावत हो चुकी है

लबों को सीने की तो अब आदत हो चुकी है,
पेट भरने की जुस्तजू सियासत हो चुकी है,
उन लोगों को क्या इल्जाम दें जो की गैर हैं,
यहाँ तो अपनों की ही खिलाफत हो चुकी है।

बेईमानी तो अपनों की इबादत हो चुकी है,
चूल्हा जलाना भी अब आफत हो चुकी है,
रसोई गैस के दामों को रोने वालों समझो,
यहाँ कोयले से अरबों की दावत हो चुकी है।

सफ़ेद कमीज

पगडण्डी किनारे कुछ निहारता सा चला,

देखा जो कुछ जहन में उतारता सा चला,

मोटी रोटियाँ सिंक रही थी कहीं इंटों पे,

तो कहीं कुछ बीड़ियाँ सुलग रही थी,

मगर बड़े खुश थे ये जैसे कोई दर्द नहीं,

जहाँ से अनजान से वो मस्त से चेहरे,

कहीं बर्तन पे चावल भी उबल रहे थे,

तो किसी रोटी पर प्याज कटा रखा था,

मन किया की मै भी थोडा चख के देखूं,

मगर मेरी कमीज कुछ ज्यादा सफ़ेद थी.

रविवार, 26 अगस्त 2012 | By: हिमांशु पन्त

ये इंसानियत मगरूर होती हैं

दुआएं अक्सर मशगुल होती हैं,

कभी खारिज कभी कुबूल होती हैं।


इनको माँगना मेरी आदत नहीं,

किस्मतें भी कभी मजबूर होती हैं।


गुस्ताखी अक्सर होती हैं हमसे,

माफियाँ भी यहाँ पे जरुर होती हैं।


हादसों पे अपना कोई काबू नहीं,

तेरे जाब्ता जिंदगी मंजूर होती हैं।


शायद तेरा एहसान हो मुझ पे,

ये इंसानियत मगरूर होती हैं।

शनिवार, 25 अगस्त 2012 | By: हिमांशु पन्त

समय - हाइकु

बलवान है,

प्रचंड है परम,

समय है ये।


ये है अजेय,

है अमर अजर,

प्रलय है ये।


सजग बड़ा,

इसे हर खबर,

प्रहरी है ये।


समझो इसे,

है अजब गजब,

समय है ये।

मंगलवार, 21 अगस्त 2012 | By: हिमांशु पन्त

दिल से निकले कुछ हाइकु।

तुमको ढूंढा,

हर किसी जगह,

मिले मुझ में.


मिला तुमसे,

तो लगा कुछ ऐसा,

की हो अपने.


एहसास है,

या की कोई सपना,

तेरा ये साथ.


डूब न जाऊं,

इस समंदर में,

उफ़ ये नैना.


हर पल है,

तेरे संग ये मन,

रहूँ या नहीं.

अरे हाँ तुम ही तो थी

दिल के झरोखे से कुछ आह्ट सी सुनाई दी,

झाँक के देखा तो कुछ भी तो न था वहां पर,

इक पल को कुछ ठिठका और फिर ठहरा,

शायद वो तुम ही थी.. अरे हाँ तुम ही तो थी ,

तुम मेरे चेतन से निकलने वाली आवाज,

फिर शायद आज कुछ लिखवाना था तुमको,

हाँ याद आया तुम सुबह से खटखटा रही थी,

सुबह अखबार की खबरों के साथ तो उठी थी,

पर आज उनको लिखने का मन नहीं करता,

क्या करना तुम को उन सब जग व्यथाओं से,

लिख देगा कोई न कोई आज भी कहीं उनको,

तुम तब बताना जब उनसे लड़ने का मन हो,

तुम तब झकझोरना जब असहनीय सा लगे,

तब शायद कहीं जोश में आ के कुछ लिख दूं।

सोमवार, 20 अगस्त 2012 | By: हिमांशु पन्त

हाइकु-जज्बात

मन की बात,
बने दिन भी रात,
हाय जज्बात.

ईद मुबारक - हाइकु

ईद का चाँद,
सेंवई की मिठास,
हो मुबारक।

रविवार, 19 अगस्त 2012 | By: हिमांशु पन्त

हाइकु - फिर बदरा

घने बदरा,
प्यासी भयी ये धरा,
खेल गजब।

हवा का रुख,
लगे बदला कुछ,
बरस अब।

काला हुआ वो,
जो नीला था आकाश,
अब देर क्यूँ ?
शुक्रवार, 17 अगस्त 2012 | By: हिमांशु पन्त

कुछ हाइकु---बदरा रे।

कहाँ हो तुम,
अरे बदरा काले,
देर हो चली।
..........................
गरजता है,
पर बरसे नहीं,
है बेईमान।
..........................
बेचैन मन,
सुखी प्यासी धरती,
 है इन्तेजार।
रविवार, 22 अप्रैल 2012 | By: हिमांशु पन्त

निराकार - हाइकु


तुम वक़्त हो,

तो क्या डर जाऊं मैं,

बीत जाओगे.
-------------------------------------


इंतेहां ख़त्म,

सब्र किया बहुत,

जल जाओगे.
-------------------------------------

जलता जिस्म,

ग्रीष्म है अति प्रचंड,

कब आओगे.
-------------------------------------


आकाश देखो,

दमक रहा ढीठ,

हार जाओगे.

कृपया इस पोस्ट को न पढ़ें

कृपया इस पोस्ट को न पढ़ें क्यूंकि .......................................................................................................................................................................................................................................................................................................................
ये लिखने के बावजूद भी शायद काफी लोग इसे पढने की कोशिश करेंगे, क्या करें गलती आपकी नहीं मानव स्वाभाव की है, जहाँ से दूर रहने को कहो वहीँ ऊँगली करने में मजा आती है. खैर बुरा न मानें मजाक कर रहा हूँ ये पोस्ट सिर्फ और सिर्फ शुद्ध रूप से कुछ जांचने की वजह से की गयी है... तकलीफ के लिए क्षमा हालाकि मुझे क्षमा मांगनी नहीं चाहिए... :)

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2012 | By: हिमांशु पन्त

ग्रीष्म और यौवन - हाइकु

प्रचंड ग्रीष्म,
ज्यों यौवन प्रगाढ़,
हे देव कृपा.

बने रहो पगला, काम करेगा अगला

जनाब कभी कभी लगता है की हम दुनिया को बेवकूफ बना रहे हैं या फिर नहीं ये दुनिया सब जानती है और हमे अपनी चालाकी पे इतराता हुआ देख हौले से हंस रही है. पर खैर जो कुछ भी है हमने तो मन बना लिया है छलते हुए इस दुनिया को जीने का. हाँ ठीक है दुनिया जानती है तो क्या?? मै क्या करूं मै तो खुश हूँ ना. वास्तव मे आजकल जीवन जीने का यही तो एक रिवाज है.


खुद को ठग के क्यूँ जियूं,
जब पूरा जग सामने खड़ा,
खुद को प्यासा क्यूँ रखूँ,
जब पूरा ताल सामने पड़ा,
बहुत जी चुका घुट घुट के,
अब कर निज ह्रदय को कड़ा.


वास्तव मे अगर आपको सफल होना है तो बस आप एक अच्छे दिमागदार व्यक्ति होने चाहिए जिसका दिमाग चले तो सिर्फ उपद्रव मे. हाँ जी सही पढ़ा आपने आप एक ऐसे व्यक्ति होने चाहिए जो सिर्फ और सिर्फ अच्छी तरह से अपने सिरमौर को और समाज को बेवकूफ बना सके. अगर आप मे सिर्फ ये ही एक गुण भी है तो आप एक सफल व्यक्ति हो. निःसंदेह मुझे अपनी बातों का प्रमाण रखने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आप मे से कई खुद भी कई बार बेवकूफ बन के उस व्यक्ति का फायदा करा चुके हो. खैर यहाँ पे बेवकूफ बनाने से मेरा आशय है की बस आप काम करो ना करो, आप को किसी वस्तु विशेष के बारे मे पता हो या ना हो आपको दिखाना होगा की आप तो बस इस मामले मे प्रगाड़ हो. यहाँ पे एक ज्ञान याद आ रहा है, मेरी मेल पे किसी ने कभी अग्रेषित किया था..

कुछ इस तरह की पंक्तियाँ थी.. टूटी फूटी याद हैं कुछ...

काम करो ना करो,
काम की फ़िक्र जरुर करो.
फ़िक्र भी करो ना करो,
काम का जिक्र जरुर करो.
बने रहो पगला, काम करेगा अगला.
रविवार, 15 अप्रैल 2012 | By: हिमांशु पन्त

मेरा पहला हाइकु


सावन की खुशबु,
तेरा दीदार,
है यही इंतजार.
.

 

बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से

बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से,
एक मनमौजी आवारा मन ले के,
बस देखता रहा सड़कों पे चलते हुए,
सड़क किनारे बैठी बूढी औरत,
न मालुम किसको ढूंढ रही थी,
कुछ गुम सा गया था शायद,
या शायद वो खुद गुम गयी थी,

बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से,
एक मनमौजी आवारा मन ले के,
बस देखता रहा सड़कों पे चलते हुए,
कुछ जली लकड़ी के टुकड़े किनारे,
दो काली पड़ी ईटों के बीच पड़े थे,
शायद रोटियाँ बनी थी इस जगह,
या शायद रातों को हाथ सीके थे.

बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से,
एक मनमौजी आवारा मन ले के,
बस देखता रहा सड़कों पे चलते हुए,
कुछ पुराने कपड़ों के चीथड़े देखे,
मैले से और भीगे हुए वो टुकड़े थे,
शायद कोई उनको फेंक गया था,
या शायद किसी ने रात में ओढ़े थे.

बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से,
एक मनमौजी आवारा मन ले के,
बस देखता रहा सड़कों पे चलते हुए,
पगडण्डी पे फिर एक कुटिया देखी,
दरवाजे पे उसके एक खाट पड़ी थी,
शायद अन्दर कल जगह नहीं थी,
या शायद बूढ़े की खांसी बिगड़ी थी.

बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से,
एक मनमौजी आवारा मन ले के,
बस देखता रहा सड़कों पे चलते हुए,
आगे फिर एक चौराहा सा आया,
किनारे उसके कुछ लाल पड़ा था,
शायद किसी ने पीक थी थुकी,
या शायद कल फिर खून बहा था.

बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से,
एक मनमौजी आवारा मन ले के,
बस देखता रहा सड़कों पे चलते हुए,
एक वक़्त फिर मन कुछ बिदका,
वापस घर को अब लौट चला था,
शायद कुछ थकान सी थी लगी,
या शायद ये मन कुछ मचला था.
सोमवार, 2 अप्रैल 2012 | By: हिमांशु पन्त

आइना

कहते हैं आइना दूसरी दुनिया का दरवाजा है..
मुझे ये दरवाजा बहुत खूबसूरत लगता था..
फिर एक दिन तुझको देखा किसी तदबीर मे..
और अब वो दुनिया कुछ अजीब लगती है..


कहते हैं आइना सब के सच दिखा देता है..
मुझे ये सच देखना बहुत पसंद आता था..
फिर एक दिन देखा तुझे किसी तकदीर में..
और अब वो सच्चाई कुछ अजीब लगती है.

कहते हैं आइना के रंग हजार होते हैं..
मुझे ये रंग बहुत रंगीन से लगते थे..
फिर एक दिन देखा तुझे किसी तस्वीर में..
और अब वो रंगीनियत कुछ अजीब लगती है..
रविवार, 1 अप्रैल 2012 | By: हिमांशु पन्त

माँ मै बहुत डरता हूँ

बहुत लम्बी दुर्गम डगर है,
धकेलती हुई सी चलती भीड़,
पता नहीं कहाँ पर दबा हुआ,
तब तुझे ही याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.

तेरे सामने तो जितना बनूँ ,
बाहर बहुतों से निपटना है,
थक भी जाता हूँ बहुत बार,
तब तेरी गोद याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.

बचपन के दिन अच्छे थे,
बस तुझे सताना मनाना,
कभी कुछ गलत कर बैठूं,
तब तेरी डांट याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.