बुधवार, 29 अगस्त 2012 | By: हिमांशु पन्त

सफ़ेद कमीज

पगडण्डी किनारे कुछ निहारता सा चला,

देखा जो कुछ जहन में उतारता सा चला,

मोटी रोटियाँ सिंक रही थी कहीं इंटों पे,

तो कहीं कुछ बीड़ियाँ सुलग रही थी,

मगर बड़े खुश थे ये जैसे कोई दर्द नहीं,

जहाँ से अनजान से वो मस्त से चेहरे,

कहीं बर्तन पे चावल भी उबल रहे थे,

तो किसी रोटी पर प्याज कटा रखा था,

मन किया की मै भी थोडा चख के देखूं,

मगर मेरी कमीज कुछ ज्यादा सफ़ेद थी.

2 comments:

kjdhgsj ने कहा…

Solve crossword puzzles to progress in the story! Beat and complete these crossword levels to unlock new chapters and new rooms to renovate and decorate! Explore the manor’s garden or the garage, renovate the library and create your own party room to celebrate!

Wordington Words & Design mod apk

happimodapk ने कहा…

Mi CREDIT App क्या है in Hindi? Mi Credit App Se Loan Kaise Le | Mi Credit Loan App Deatils in Hindi

Mi CREDIT App क्या है in Hindi? Mi Credit App Se Loan Kaise Le | Mi Credit Loan App Deatils in Hindi


यदि आप बैंकों के चक्कर काट काट कर थक गए हैं और अभी आप सोच रहे हैं कि क्या कोई ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपको इंस्टेंट लोन कम समय में, अधिक लोन प्रदान करता हो, जी हां दोस्तों आप सही सोच रहे हैं,

वर्तमान समय में एमआई क्रेडिट मोबाइल एप्लीकेशन ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको अधिक लोन प्रदान करता है और लोन को जमा करने के लिए भी अधिक समय देता है.

एक टिप्पणी भेजें