Pages
शुरुवात से ही एक स्वछंद पक्षी की भांति जीता रहा हूँ. कुछ लिखना चाहता था हमेशा से, अब क्यूँ है मन में ये, तो इसका भी जवाब है मेरे पास.. बहुत इच्छाएं आशाएं करी, पर सभी तो पूरी नहीं होती और कुछ हो भी जाती हैं, तो वही आधी अधूरी और कुछ पूरी इच्छाओं की खुशी या कष्ट को कहाँ पे कैसे व्यक्त करता, तो बस उठा ली कलम कुछ साल पहले,गोदा और फाड़ा, लिखता था तो मन में भावना आती थी की किसी को पढ़ाऊं, जिसको बोलता वो नाख भौं निचोड़ के आगे बढ़ चलता.. तकनीक का सहारा लेने लगा, तो अब आपके सामने हूँ..
कुल पेज दृश्य
Voice Of Heart
फ़ॉलोअर
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-Noncommercial-No Derivative Works 2.5 India License.
Work by Himanshu Pant is licensed under a Creative Commons Attribution-Noncommercial-No Derivative. Blogger द्वारा संचालित.
कृपया इस पोस्ट को न पढ़ें
कृपया इस पोस्ट को न पढ़ें क्यूंकि .......................................................................................................................................................................................................................................................................................................................
ये लिखने के बावजूद भी शायद काफी लोग इसे पढने की कोशिश करेंगे, क्या करें गलती आपकी नहीं मानव स्वाभाव की है, जहाँ से दूर रहने को कहो वहीँ ऊँगली करने में मजा आती है. खैर बुरा न मानें मजाक कर रहा हूँ ये पोस्ट सिर्फ और सिर्फ शुद्ध रूप से कुछ जांचने की वजह से की गयी है... तकलीफ के लिए क्षमा हालाकि मुझे क्षमा मांगनी नहीं चाहिए... :)
बने रहो पगला, काम करेगा अगला
जनाब कभी कभी लगता है की हम दुनिया को बेवकूफ बना रहे हैं या फिर नहीं ये दुनिया सब जानती है और हमे अपनी चालाकी पे इतराता हुआ देख हौले से हंस रही है. पर खैर जो कुछ भी है हमने तो मन बना लिया है छलते हुए इस दुनिया को जीने का. हाँ ठीक है दुनिया जानती है तो क्या?? मै क्या करूं मै तो खुश हूँ ना. वास्तव मे आजकल जीवन जीने का यही तो एक रिवाज है.
खुद को ठग के क्यूँ जियूं,
जब पूरा जग सामने खड़ा,
खुद को प्यासा क्यूँ रखूँ,
जब पूरा ताल सामने पड़ा,
बहुत जी चुका घुट घुट के,
अब कर निज ह्रदय को कड़ा.
वास्तव मे अगर आपको सफल होना है तो बस आप एक अच्छे दिमागदार व्यक्ति होने चाहिए जिसका दिमाग चले तो सिर्फ उपद्रव मे. हाँ जी सही पढ़ा आपने आप एक ऐसे व्यक्ति होने चाहिए जो सिर्फ और सिर्फ अच्छी तरह से अपने सिरमौर को और समाज को बेवकूफ बना सके. अगर आप मे सिर्फ ये ही एक गुण भी है तो आप एक सफल व्यक्ति हो. निःसंदेह मुझे अपनी बातों का प्रमाण रखने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आप मे से कई खुद भी कई बार बेवकूफ बन के उस व्यक्ति का फायदा करा चुके हो. खैर यहाँ पे बेवकूफ बनाने से मेरा आशय है की बस आप काम करो ना करो, आप को किसी वस्तु विशेष के बारे मे पता हो या ना हो आपको दिखाना होगा की आप तो बस इस मामले मे प्रगाड़ हो. यहाँ पे एक ज्ञान याद आ रहा है, मेरी मेल पे किसी ने कभी अग्रेषित किया था..
कुछ इस तरह की पंक्तियाँ थी.. टूटी फूटी याद हैं कुछ...
काम करो ना करो,
काम की फ़िक्र जरुर करो.
फ़िक्र भी करो ना करो,
काम का जिक्र जरुर करो.
बने रहो पगला, काम करेगा अगला.
खुद को ठग के क्यूँ जियूं,
जब पूरा जग सामने खड़ा,
खुद को प्यासा क्यूँ रखूँ,
जब पूरा ताल सामने पड़ा,
बहुत जी चुका घुट घुट के,
अब कर निज ह्रदय को कड़ा.
वास्तव मे अगर आपको सफल होना है तो बस आप एक अच्छे दिमागदार व्यक्ति होने चाहिए जिसका दिमाग चले तो सिर्फ उपद्रव मे. हाँ जी सही पढ़ा आपने आप एक ऐसे व्यक्ति होने चाहिए जो सिर्फ और सिर्फ अच्छी तरह से अपने सिरमौर को और समाज को बेवकूफ बना सके. अगर आप मे सिर्फ ये ही एक गुण भी है तो आप एक सफल व्यक्ति हो. निःसंदेह मुझे अपनी बातों का प्रमाण रखने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आप मे से कई खुद भी कई बार बेवकूफ बन के उस व्यक्ति का फायदा करा चुके हो. खैर यहाँ पे बेवकूफ बनाने से मेरा आशय है की बस आप काम करो ना करो, आप को किसी वस्तु विशेष के बारे मे पता हो या ना हो आपको दिखाना होगा की आप तो बस इस मामले मे प्रगाड़ हो. यहाँ पे एक ज्ञान याद आ रहा है, मेरी मेल पे किसी ने कभी अग्रेषित किया था..
कुछ इस तरह की पंक्तियाँ थी.. टूटी फूटी याद हैं कुछ...
काम करो ना करो,
काम की फ़िक्र जरुर करो.
फ़िक्र भी करो ना करो,
काम का जिक्र जरुर करो.
बने रहो पगला, काम करेगा अगला.
बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से
बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से,
एक मनमौजी आवारा मन ले के,
बस देखता रहा सड़कों पे चलते हुए,
सड़क किनारे बैठी बूढी औरत,
न मालुम किसको ढूंढ रही थी,
कुछ गुम सा गया था शायद,
या शायद वो खुद गुम गयी थी,
बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से,
एक मनमौजी आवारा मन ले के,
बस देखता रहा सड़कों पे चलते हुए,
कुछ जली लकड़ी के टुकड़े किनारे,
दो काली पड़ी ईटों के बीच पड़े थे,
शायद रोटियाँ बनी थी इस जगह,
या शायद रातों को हाथ सीके थे.
बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से,
एक मनमौजी आवारा मन ले के,
बस देखता रहा सड़कों पे चलते हुए,
कुछ पुराने कपड़ों के चीथड़े देखे,
मैले से और भीगे हुए वो टुकड़े थे,
शायद कोई उनको फेंक गया था,
या शायद किसी ने रात में ओढ़े थे.
बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से,
एक मनमौजी आवारा मन ले के,
बस देखता रहा सड़कों पे चलते हुए,
पगडण्डी पे फिर एक कुटिया देखी,
दरवाजे पे उसके एक खाट पड़ी थी,
शायद अन्दर कल जगह नहीं थी,
या शायद बूढ़े की खांसी बिगड़ी थी.
बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से,
एक मनमौजी आवारा मन ले के,
बस देखता रहा सड़कों पे चलते हुए,
आगे फिर एक चौराहा सा आया,
किनारे उसके कुछ लाल पड़ा था,
शायद किसी ने पीक थी थुकी,
या शायद कल फिर खून बहा था.
बस यूँ ही निकल पड़ा था घर से,
एक मनमौजी आवारा मन ले के,
बस देखता रहा सड़कों पे चलते हुए,
एक वक़्त फिर मन कुछ बिदका,
वापस घर को अब लौट चला था,
शायद कुछ थकान सी थी लगी,या शायद ये मन कुछ मचला था.
आइना
कहते हैं आइना दूसरी दुनिया का दरवाजा है..
मुझे ये दरवाजा बहुत खूबसूरत लगता था..
फिर एक दिन तुझको देखा किसी तदबीर मे..
और अब वो दुनिया कुछ अजीब लगती है..
कहते हैं आइना सब के सच दिखा देता है..
मुझे ये सच देखना बहुत पसंद आता था..
फिर एक दिन देखा तुझे किसी तकदीर में..
और अब वो सच्चाई कुछ अजीब लगती है.
कहते हैं आइना के रंग हजार होते हैं..
मुझे ये रंग बहुत रंगीन से लगते थे..
फिर एक दिन देखा तुझे किसी तस्वीर में..
और अब वो रंगीनियत कुछ अजीब लगती है..
मुझे ये दरवाजा बहुत खूबसूरत लगता था..
फिर एक दिन तुझको देखा किसी तदबीर मे..
और अब वो दुनिया कुछ अजीब लगती है..
कहते हैं आइना सब के सच दिखा देता है..
मुझे ये सच देखना बहुत पसंद आता था..
फिर एक दिन देखा तुझे किसी तकदीर में..
और अब वो सच्चाई कुछ अजीब लगती है.
कहते हैं आइना के रंग हजार होते हैं..
मुझे ये रंग बहुत रंगीन से लगते थे..
फिर एक दिन देखा तुझे किसी तस्वीर में..
और अब वो रंगीनियत कुछ अजीब लगती है..
माँ मै बहुत डरता हूँ
बहुत लम्बी दुर्गम डगर है,
धकेलती हुई सी चलती भीड़,
पता नहीं कहाँ पर दबा हुआ,
तब तुझे ही याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.
तेरे सामने तो जितना बनूँ ,
बाहर बहुतों से निपटना है,
थक भी जाता हूँ बहुत बार,
तब तेरी गोद याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.
बचपन के दिन अच्छे थे,
बस तुझे सताना मनाना,
कभी कुछ गलत कर बैठूं,
तब तेरी डांट याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.
धकेलती हुई सी चलती भीड़,
पता नहीं कहाँ पर दबा हुआ,
तब तुझे ही याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.
तेरे सामने तो जितना बनूँ ,
बाहर बहुतों से निपटना है,
थक भी जाता हूँ बहुत बार,
तब तेरी गोद याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.
बचपन के दिन अच्छे थे,
बस तुझे सताना मनाना,
कभी कुछ गलत कर बैठूं,
तब तेरी डांट याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Blog Archive
-
►
2009
(4)
- ► अप्रैल 2009 (3)
- ► सितंबर 2009 (1)
-
►
2010
(36)
- ► अप्रैल 2010 (19)
- ► जुलाई 2010 (1)
-
►
2011
(5)
- ► जुलाई 2011 (1)
- ► अगस्त 2011 (1)
- ► सितंबर 2011 (1)
-
▼
2012
(18)
- ▼ अप्रैल 2012 (8)
About Me
- हिमांशु पन्त
- मैं एक वो इंसान हूँ जो जिंदगी को खेलते हुए जीना चाहता है और ऐसे ही जीवन की सभी दुविधाओं को ख़तम करना चाहता है... मतलब की मै कुछ जिंदगी को आसां बनाना चाहता हूँ.. वास्तव मै मै अपने सपनों और इच्छाओं मे और उनके साथ जीना चाहता हूँ.. मैं अपने भाग्यचक्र को हराना चाहता हूँ पर ये भी सच है की मे भाग्यचक्र के साथ चलना भी चाहता हूँ.. शायद मे कुछ उलझा हुआ सा हूँ अपने मे.. तो बस आप मेरे मित्र बन के रहो और साथ ही इस उलझन का एक हिस्सा भी... तो मुस्कुराते रहो और अपनी जिंदगी को जिन्दा रखो... वादा है मुश्किलें आसां हो जाएँगी... :)