मुझे कुछ इस कदर नशा सा हो गया है ग़जल लिखने का की बस हाथ थमते ही नहीं... लीजिये पेश ए खिदमत है एक और ग़जल .. दिल के बेहद करीब.. :)
तुझ से मिलने की जब कभी भी ख्वाहिश की थी,
मजबूरियों ने तब कुछ रुकने की फरमाइश की थी.
इक दफा फिर से तेरी यादों ने रुलाया है मुझको,
रुक्सती के दिन भी तो अस्कों ने नुमाइश की थी.
अब भी तो सोचा करता हूँ अक्सर तेरे चेहरे को,
उस वक़्त भी तेरे इक दर्श की आजमाइश की थी.
मालुम था की तेरे दिल मे कोई जगह नहीं मेरी,
फिर भी सफ़र मे कुछ पल की गुंजाइश की थी.
आँखों मे अब तलक भी दिखता है अक्स तेरा,
तेरी नजरों ने मेरी आँखों मे ये जेबा'इश की थी.
तू ही बता कैसे छोडूं अब इस तन्हाई का साथ,
बिन तेरे इसके दम ही जीने की आराइश की थी.
मजबूरियों ने तब कुछ रुकने की फरमाइश की थी.
इक दफा फिर से तेरी यादों ने रुलाया है मुझको,
रुक्सती के दिन भी तो अस्कों ने नुमाइश की थी.
अब भी तो सोचा करता हूँ अक्सर तेरे चेहरे को,
उस वक़्त भी तेरे इक दर्श की आजमाइश की थी.
मालुम था की तेरे दिल मे कोई जगह नहीं मेरी,
फिर भी सफ़र मे कुछ पल की गुंजाइश की थी.
आँखों मे अब तलक भी दिखता है अक्स तेरा,
तेरी नजरों ने मेरी आँखों मे ये जेबा'इश की थी.
तू ही बता कैसे छोडूं अब इस तन्हाई का साथ,
बिन तेरे इसके दम ही जीने की आराइश की थी.
जेबा'इश - बसाना, स्थापित करना.
आराइश - सजावट
8 comments:
अच्छी ग़ज़ल है.
मतला बहुत अच्छा लगा.
-Rajeev Bharol
आपको इस पोस्ट के लिए एक मेल की है जरूर देखें
tahe dil se aabhar... waqt dene ke liye..
बेहतरीन ही कहेंगे ज़नाब इसे तो .....आप तो छा गये हैं एकदम....
अमा हम तो आपको नाम भी सुझा दिए "ज़नाब हेमू लखनवी " साहब ....:):)
बस लिखते रहो यूँ ही एक से एक उम्दा ग़ज़ल.....और इस बार गौर करने वाली बात ये है कि हम जैसी आम जनता भी आपकी ग़ज़ल समझ सकती है आराम से और मज़े ले सकती है ...:):)
gud one..naam achha he hemu lakhnawi
शुक्रिया नामकरण के लिए..
तू ही बता कैसे छोडूं अब इस तन्हाई का साथ,
बिन तेरे इसके दम ही जीने की आराइश की थी.
बहुत खूब
तुझ से मिलने की जब कभी भी ख्वाहिश की थी,
मजबूरियों ने तब कुछ रुकने की फरमाइश की थी....
लाजबाब ....बेहतरीन ...खूबसूरत
एक टिप्पणी भेजें