शुरुवात से ही एक स्वछंद पक्षी की भांति जीता रहा हूँ. कुछ लिखना चाहता था हमेशा से, अब क्यूँ है मन में ये, तो इसका भी जवाब है मेरे पास.. बहुत इच्छाएं आशाएं करी, पर सभी तो पूरी नहीं होती और कुछ हो भी जाती हैं, तो वही आधी अधूरी और कुछ पूरी इच्छाओं की खुशी या कष्ट को कहाँ पे कैसे व्यक्त करता, तो बस उठा ली कलम कुछ साल पहले,गोदा और फाड़ा, लिखता था तो मन में भावना आती थी की किसी को पढ़ाऊं, जिसको बोलता वो नाख भौं निचोड़ के आगे बढ़ चलता.. तकनीक का सहारा लेने लगा, तो अब आपके सामने हूँ..
वर्तमान समय में मार्किट में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड मौजूद है लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड अपनी विशेषताओं के कारण इतने ज्यादा पॉपुलर हो जाते हैं जो हर व्यक्ति को क्रेडिट लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं.
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको Google Pay App के द्वारा दिए जाने वाले एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जैसे Google ACE Credit Card Loan Kase Le, Axis Bank Credit Card Apply, Google ACE Credit Card Review, Eligibility, Documents Features, Interest Rate आदि अन्य सभी जानकारी के बारे में समस्त विवरण उपलब्ध करवाने वाले हैं. तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना है.
मैं एक वो इंसान हूँ जो जिंदगी को खेलते हुए जीना चाहता है और ऐसे ही जीवन की सभी दुविधाओं को ख़तम करना चाहता है... मतलब की मै कुछ जिंदगी को आसां बनाना चाहता हूँ.. वास्तव मै मै अपने सपनों और इच्छाओं मे और उनके साथ जीना चाहता हूँ.. मैं अपने भाग्यचक्र को हराना चाहता हूँ पर ये भी सच है की मे भाग्यचक्र के साथ चलना भी चाहता हूँ.. शायद मे कुछ उलझा हुआ सा हूँ अपने मे.. तो बस आप मेरे मित्र बन के रहो और साथ ही इस उलझन का एक हिस्सा भी... तो मुस्कुराते रहो और अपनी जिंदगी को जिन्दा रखो... वादा है मुश्किलें आसां हो जाएँगी... :)
1 comments:
Google ACE Credit Card अप्लाई कैसे करे? | Google ACE Credit Card Details In Hindi
Google ACE Credit Card अप्लाई कैसे करे? | Google ACE Credit Card Details In Hindi
वर्तमान समय में मार्किट में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड मौजूद है लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड अपनी विशेषताओं के कारण इतने ज्यादा पॉपुलर हो जाते हैं जो हर व्यक्ति को क्रेडिट लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं.
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको Google Pay App के द्वारा दिए जाने वाले एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जैसे Google ACE Credit Card Loan Kase Le, Axis Bank Credit Card Apply, Google ACE Credit Card Review, Eligibility, Documents Features, Interest Rate आदि अन्य सभी जानकारी के बारे में समस्त विवरण उपलब्ध करवाने वाले हैं. तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना है.
एक टिप्पणी भेजें