बहुत लम्बी दुर्गम डगर है,
धकेलती हुई सी चलती भीड़,
पता नहीं कहाँ पर दबा हुआ,
तब तुझे ही याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.
तेरे सामने तो जितना बनूँ ,
बाहर बहुतों से निपटना है,
थक भी जाता हूँ बहुत बार,
तब तेरी गोद याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.
बचपन के दिन अच्छे थे,
बस तुझे सताना मनाना,
कभी कुछ गलत कर बैठूं,
तब तेरी डांट याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.
धकेलती हुई सी चलती भीड़,
पता नहीं कहाँ पर दबा हुआ,
तब तुझे ही याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.
तेरे सामने तो जितना बनूँ ,
बाहर बहुतों से निपटना है,
थक भी जाता हूँ बहुत बार,
तब तेरी गोद याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.
बचपन के दिन अच्छे थे,
बस तुझे सताना मनाना,
कभी कुछ गलत कर बैठूं,
तब तेरी डांट याद करता हूँ,
पता है माँ मै बहुत डरता हूँ.
3 comments:
माँ तुझे सलाम ,सुंदर और संवेदनशील रचना बधाई
bahut bahut dhanyawad Sunil ji..
अक्सर दुख या तकलीफ़ों में ही माँ याद आती है बहुत ही सुंदर,सार्थक एवं सवेदनशील प्रस्तुति.....
एक टिप्पणी भेजें